scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के लातूर में कुएं में गिरने से भाई-बहन की मौत

महाराष्ट्र के लातूर में कुएं में गिरने से भाई-बहन की मौत

Text Size:

लातूर, 11 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर शहर में अपने घर के पास खेलते समय कुएं में गिरने से तीन-वर्षीय लड़के और उसकी बड़ी बहन की मौत हो गई, पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

घटना बृहस्पतिवार को तालेबुरहान इलाके में हुई।

निरीक्षक सुजीत रेजिटवाड़ ने कहा, ‘‘अलीना समीर शेख (छह) और उसका भाई उस्मान खेलते समय कुएं में गिर गया। घटना 10 अप्रैल को अपराह्न करीब चार बजे हुई।’’

उन्होंने कहा कि जब वे कुएं में गिरे, तो उनका आठ-वर्षीय भाई घबरा गया और अपने परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी देने के लिए घर भागा।

परिवार के सदस्य और उनके पड़ोसी तुरंत उस स्थान पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।

उन्होंने कहा कि लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद वे एक पेड़ से बंधी रस्सी का उपयोग करके बच्चों के शव बाहर निकाल पाए।

पुलिस ने कहा कि मृतक बच्चों का पिता आइसक्रीम विक्रेता है।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments