scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशबीआरओ हिमाचल को लद्दाख से जोड़ने के लिए दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग बनाएगा

बीआरओ हिमाचल को लद्दाख से जोड़ने के लिए दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग बनाएगा

Text Size:

मनीला (हिमाचल प्रदेश), 16 अप्रैल (भाषा) सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) हिमाचल प्रदेश को लद्दाख से जोड़ने के लिए 16,580 फुट की ऊंचाई पर शिंकु ला दर्रे पर दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग बनाएगा।

बीआरओ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने शिंकु ला दर्रे पर सामरिक रूप से महत्वपूर्ण हिमाचल प्रदेश से जंस्कार रोड का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि बीआरओ इस साल जुलाई तक हिमाचल प्रदेश को लद्दाख में जंस्कार घाटी तक जोड़ने वाली सुरंग का निर्माण शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा करने के लिए बीआरओ के ‘प्रोजेक्ट योजक’ को लागू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि इस सुरंग का निर्माण 2025 तक पूरा हो जाएगा और यह जंस्कार घाटी की अर्थव्यवस्था बदल देगी।

भाषा

गोला संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments