गंगटोक, 20 दिसंबर (भाषा) सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने उत्तरी सिक्किम में लाचेन और मुंसिथांग के बीच सड़क संपर्क बहाल कर दिया है जो करीब दो महीने पहले तीस्ता नदी में अचानक आयी बाढ़ में नष्ट हो गया था। यह जानकारी बुधवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति से मिली।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस सड़क सम्पर्क को बहाल करने के लिए चुंगथांग और सीमा के बीच तीन किलोमीटर से अधिक की कठोर चट्टान को काटना पड़ा जिसकी औसत ऊंचाई 10-12 मीटर थी।
इस चुनौती के बावजूद बीआरओ ने लाचेन और मुंसिथांग के बीच हल्के वाहनों के लिए सम्पर्क मार्ग को सफलतापूर्वक बहाल करने के कार्य को अंजाम देने के लिए भारी मशीनरी और विस्फोट करने वाले उपकरणों का इस्तेमाल किया।
चार अक्टूबर को हिमाच्छादित दक्षिण लहोनक झील पर बादल फटने से तीस्ता नदी में अचानक आयी बाढ़ के कारण उत्तरी सिक्किम में सड़क बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ था।
बाढ़ ने उत्तरी सिक्किम में कई पुलों और 20-25 किलोमीटर लंबे सड़क नेटवर्क को नष्ट कर दिया था, जिससे मंगन और चुंगथांग के बीच सड़क संपर्क गंभीर रूप से प्रभावित हुआ था।
अचानक आयी बाढ़ के एक सप्ताह बाद युद्धस्तर पर बहाली का काम शुरू करते हुए, बीआरओ ने तीस्ता नदी पर दो बेली पुलों का निर्माण करके दज़ोंगू क्षेत्र से सम्पर्क को सफलतापूर्वक बहाल कर दिया था।
सेना के समन्वय से बेली पुलों का निर्माण करके चुंगथांग और आगे उत्तरी ओर से लाचेन तक सड़क संपर्क भी बहाल कर दिया गया था।
भाषा अमित मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.