जयपुर, 15 फरवरी (भाषा) ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सी पी जोशी और अन्य नेताओं से मुलाकात की।
जयपुर दौरे के दौरान ब्रिटिश सांसद ने आमेर महल की भी यात्रा की। विधानसभा अध्यक्ष के प्रवक्ता ने बताया कि ‘‘ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने जोशी से शिष्टाचार मुलाकात की।’’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक बयान के अनुसार पद्मश्री से सम्मानित ब्लैकमैन ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से उनके निवास पर मुलाकात की और विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की।
पूनिया ने एक बयान में ब्लैकमैन के ब्रिटेन में भारत एवं भारतीयों के हितों का समर्थन करने के लिए सराहना की। पूनिया ने कहा कि ब्लैकमैन ने कश्मीर के मसले पर भारत का समर्थन संसद से लेकर हर मंच पर किया।
बयान में ब्लैकमैन के हवाले से कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं मजबूत नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में बुनियादी विकास कर रहा। दुनिया में भारत की साख बहुत मजबूत हुई है और भारत-ब्रिटेन के व्यापारिक रिश्ते बहुत मजबूत हुये हैं, जो भविष्य में और मजबूत होंगे तथा दोनों देश एक-दूसरे की मदद से तेजी से प्रगति करेंगे।’’
भाषा कुंज आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
