scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशतकनीकी खराबी के कारण ‘ब्रिटिश एयरवेज’ का विमान अबू धाबी पहुंचने के बाद बेंगलुरु लौटा

तकनीकी खराबी के कारण ‘ब्रिटिश एयरवेज’ का विमान अबू धाबी पहुंचने के बाद बेंगलुरु लौटा

Text Size:

बेंगलुरु, 23 मई (भाषा) बेंगलुरु से शुक्रवार सुबह सात बजकर 40 मिनट पर रवाना हुई ‘ब्रिटिश एयरवेज’ की उड़ान बीए 118 तकनीकी गड़बड़ी के कारण अबू धाबी पहुंचने के बाद लौट आई। बेंगलुरु हवाई अड्डा के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार, यह उड़ान बाद में दोपहर बाद ढाई बजे अपने गंतव्य लंदन के लिए रवाना हुई।

‘ब्रिटिश एयरवेज’ के प्रवक्ता ने ‘पीटीआई’ के एक ईमेल के जवाब में बताया, “तकनीकी समस्या के कारण एहतियात के तौर पर विमान को बेंगलुरु में सुरक्षित रूप से उतारा गया। विमान की जांच की गई और उसके बाद यह लंदन हीथ्रो के लिए रवाना हो गया।”

विमान में सवार यात्री सतीश मेदापति ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “बेंगलुरु से लंदन जाने वाली बीए118 आज (शुक्रवार) सुबह कुछ घंटों के बाद वापस आ गयी। हम अब भी विमान में हैं, लेकिन कोई वैध जानकारी नहीं है, सिवाय इसके कि उनके पास कोई जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि जल्द ही आसमान में उड़ान भरेंगे।”

सतीश ने ‘पीटीआई-भाषा’ के सवालों का जवाब नहीं दिया और आगे कोई जानकारी पोस्ट नहीं की।

दुनिया के सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डों में से एक ‘हीथ्रो’ हवाई अड्डे के एक विद्युत सबस्टेशन में 21 मई को आग लग गयी थी, जिसके कारण बिजली गुल हो गई।

शुरू में बताया गया था कि हवाई अड्डा शुक्रवार तक बंद रहेगा।

‘ब्रिटिश एयरवेज’ ने शुक्रवार सुबह ‘एक्स’ पर एक बयान पोस्ट कर कहा कि विमानन कंपनी शनिवार को अपनी कुल उड़ानों में से लगभग 90 प्रतिशत का संचालन कर सकेगी।

विमानन कंपनी ने कहा, “ हमारे अधिकांश ग्राहक दिन की शुरुआत में बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद अपने गंतव्यों पर पहुंच जाएंगे।”

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments