scorecardresearch
Friday, 24 January, 2025
होमदेशब्रिटेन: ‘इमरजेंसी’ के प्रदर्शन में खालिस्तान समर्थक तत्वों के व्यवधान डालने पर भारत ने जताई चिंता

ब्रिटेन: ‘इमरजेंसी’ के प्रदर्शन में खालिस्तान समर्थक तत्वों के व्यवधान डालने पर भारत ने जताई चिंता

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) ब्रिटेन में ‘‘इमरजेंसी’’ फिल्म के प्रदर्शन में खालिस्तान समर्थक कुछ तत्वों के व्यवधान डालने पर भारत ने शुक्रवार को चिंता जताई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत को उम्मीद है कि फिल्म के प्रदर्शन में व्यवधान डालने में शामिल लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत विरोधी तत्वों द्वारा हिंसक विरोध-प्रदर्शन और डराने-धमकाने की घटनाओं के बारे में ब्रिटेन सरकार के समक्ष निरंतर चिंता जताते रहे हैं।’’

जायसवाल ने कहा कि वाक् एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को चुनिंदा रूप से लागू नहीं किया जा सकता और इसमें व्यवधान डालने वालों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि ब्रिटेन इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई करेगा।’’

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments