भुवनेश्वर, 29 मई (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के परिवीक्षाधीन अधिकारियों से कहा कि उन्हें देश के संस्थापकों के आदर्शों और सपनों को पूरा करने के लिए अपने कार्य में दक्षता लानी चाहिए और गर्व से राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए।
पटनायक ने 181 आईएएस परिवीक्षाधीन अधिकारियों और रॉयल भूटान सिविल सेवा के दो परिवीक्षाधीन अधिकारियों के एक शिष्टमंडल से मुलाकात के दौरान यह टिप्पणी की। इस शिष्टमंडल का प्रतिनिधित्व लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी की संयुक्त निदेशक राधिका रस्तोगी ने किया। अकादमी का यह दल संस्थान द्वारा कराए जाने वाले भारत दर्शन कार्यक्रम के तहत चार दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचा है।
पटनायक ने उनका स्वागत करते हुए कहा, “आप अपने जीवन के एक अहम चरण में पहुंच गए हैं। देश को युवा अधिकारियों से बड़ी उम्मीदें हैं।” उन्होंने कहा, “हमने पारदर्शिता, टीम वर्क, तकनीक और समय के सिद्धांतों पर परिवर्तनशील शासन का मॉडल अपनाया है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडिशा ने ग्रामीण विकास, आवास, कौशल विकास, खेल, औद्योगिक विकास, खनन, पर्यटन, धरोहर संरक्षण, सड़क विकास सहित कई अन्य क्षेत्रों में परिवर्तनशील पहलों को लागू किया है। उन्होंने कहा कि एक समय में राज्य को गरीबी और चक्रवात जैसी आपदाओं के लिए जाना जाता था।
पटनायक ने कहा, “आज हमें दुनिया में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में एक रोल मॉडल के तौर पर जाना जाता है। हमारे राज्य में भोजन का अतिरिक्त उत्पादन हो रहा है और पिछले दशक में किसानों की आय दोगुनी हो गई है। राज्य में गरीबी में तेजी से कमी आई है।”
मुख्यमंत्री ने शिष्टमंडल को अपनी सरकार की अन्य योजनाओं और उपलब्धियों से अवगत कराया।
भाषा यश अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.