scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशकर्नाटक में काली नदी पर स्थित पुल ढहा, यातायात अवरूद्ध

कर्नाटक में काली नदी पर स्थित पुल ढहा, यातायात अवरूद्ध

Text Size:

(तस्वीर सहित)

पणजी/कारवार, सात अगस्त (भाषा) कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में काली नदी पर स्थित एक पुराना पुल मंगलवार देर रात ढह गया, जिसके परिणामस्वरूप गोवा को इस पड़ोसी राज्य से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर यातायात अवरूद्ध हो गया।

कारवार पुलिस ने बताया कि पुराने पुल का एक बड़ा हिस्सा रात करीब डेढ़ बजे उस समय ढह गया, जब एक ट्रक वहां से गुजर रहा था। पुल ढहने से वाहन नदी में गिर गया।

उसने बताया कि इस घटना में वाहन चालक घायल हो गया और उसकी पहचान तमिलनाडु निवासी बाला मुरुगन के रूप में हुई है।

अधिकारियों के अनुसार, लगभग एक दशक पहले एक नये पुल के निर्माण के बाद इस पुल का इस्तेमाल गोवा आने-जाने वाले वाहनों के लिए किया जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि ट्रक कारवार की ओर जा रहा था, लेकिन पुल ढहने से वह नदी में गिर गया। रात्रि गश्ती दल ने पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

कारवार के पुलिस अधीक्षक एम नारायण ने कहा, ”हमारे रात्रि गश्ती दल ने पुल ढहने की सूचना नियंत्रण कक्ष को दी। पुल ढह जाने के कारण ट्रक नदी में गिर गया। स्थानीय मछुआरों ने हमारे दल के साथ मिलकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।”

उन्होंने कहा, ”वाहन चालक को कारवार आयुर्विज्ञान संस्थान एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत में सुधार हो रहा है।”

कारवार पुलिस ने बताया कि काली नदी पर स्थित पुराने पुल के ढहने के बाद बुधवार तड़के नये पुल पर यातायात कुछ देर के लिए रोक दिया गया। हालांकि, बाद में भारी वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों को आवाजाही की अनुमति दे दी गई।

कारवार के पुलिस अधीक्षक ने एक बयान में कहा, ”पुल ढहने के कारण काली नदी पर बने नये पुल पर केवल हल्के वाहनों को ही जाने की अनुमति दी गई है, जबकि भारी वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई है।”

गोवा के कैनाकोना पुलिस थाने के प्रभारी हरीश राउत देसाई ने बताया कि नये पुल पर यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया था, क्योंकि पुराने पुल के ढह जाने के बाद कर्नाटक के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे थे कि नया पुल यातायात का अधिक बोझ सहन कर पाने में सक्षम है या नहीं।

उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इस घटना के बाद उत्तर कन्नड़ की जिलाधिकारी लक्ष्मी प्रिया के. को फोन किया और उन्हें जिले के सभी पुलों और सड़कों की मजबूती सुनिश्चित करने तथा जान-माल के नुकसान को रोकने के लिए एहतियात बरतने के निर्देश दिए।

नये पुल की मजबूती की तुरंत जांच करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को एक आधिकारिक पत्र भी भेजा गया है।

पत्र में कहा गया है कि कारवार और सदाशिवगढ़ को जोड़ने वाला काली नदी पर स्थित पुराना पुल सात अगस्त को देर रात 1.30 बजे ढह गया।

पत्र में कहा गया है कि ”कोई और दुर्घटना को रोकने के लिए काली नदी पर बने नये पुल की मजबूती की जांच करने की तत्काल आवश्यकता है।” इसमें बताया गया है कि उत्तर कन्नड़ की जिलाधिकारी ने एनएचएआई होन्नावारा के क्षेत्रीय अधिकारी को आदेश दिया कि वे नये पुल की मजबूती की जांच सुनिश्चित करने और इसके संबंध में रिपोर्ट सौंपने के प्रयासों का तुरंत समन्वय और नेतृत्व करें।

यह आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 33 और 34 के तहत दिया गया है।

भाषा प्रीति सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments