मुंबई, दो मार्च (भाषा) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई में मादक पदार्थ की तस्करी करने के इरादे से 10.96 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन के 100 कैप्सूल निगलने के मामले में ब्राजील की एक महिला को गिरफ्तार किया है। डीआरआई ने यह जानकारी दी।
डीआरआई ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उसके अधिकारियों ने साओ पाउलो से मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची महिला को विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ करने पर उसने भारत में तस्करी के लिए कोकीन के कैप्सूल निगलने की बात स्वीकार की।
उन्होंने बताया कि महिला को बाद में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके पेट से 1,096 ग्राम कोकीन युक्त 100 कैप्सूल निकाले गए जिनकी अवैध बाजार में कीमत 10.96 करोड़ रुपये है।
अधिकारी ने बताया कि उसे स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।
भाषा सिम्मी खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.