scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की, आतंकवाद से लड़ाई में एकजुटता व्यक्त की

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की, आतंकवाद से लड़ाई में एकजुटता व्यक्त की

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात कर पहलगाम आतंकवादी हमले में हुई मौतों पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं तथा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को समर्थन और एकजुटता व्यक्त की है।

विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि राष्ट्रपति लूला ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत में एकजुटता व्यक्त की।

मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया और भारत के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में जानमाल की क्षति पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ समर्थन और एकजुटता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति लूला को उनकी संवेदनाओं के लिए धन्यवाद दिया।’’

जायसवाल ने अपनी पोस्ट में लिखा कि दोनों नेताओं ने भारत-ब्राजील द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments