scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमदेशब्राजील G20 का अगला अध्यक्ष, PM मोदी ने सौंपी अध्यक्षता, नवंबर में सभी नेताओं की होगी वर्चुअल मीटिंग

ब्राजील G20 का अगला अध्यक्ष, PM मोदी ने सौंपी अध्यक्षता, नवंबर में सभी नेताओं की होगी वर्चुअल मीटिंग

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के हितों से जुड़े मुद्दों को आवाज देने के भारत के प्रयासों के लिए आभार जताया.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को G20 समूह की अध्यक्षता हस्तांतरित करते हुए पारंपरिक गैवल (एक प्रकार का हथौड़ा) सौंपा. हालांकि, ब्राजील को यह पद 1 दिसंबर से मिलेगा, क्योंकि नवंबर तक भारत G20 का अध्यक्ष बना रहेगा.

इस मौके पर लूला डी सिल्वा ने उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के हितों से जुड़े मुद्दों को आवाज देने के लिए भारत की सराहना की.

G20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में मोदी ने ब्राजील को इस समूह की अध्यक्षता के लिए गैवल सौंपा और शुभकामनाएं दीं. अगले साल का G20 सम्मेलन ब्राजील में होगा.

लूला डी सिल्वा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के हितों से जुड़े मुद्दों को आवाज देने के भारत के प्रयासों के लिए उसका आभार जताया.

लूला डी सिल्वा ने सामाजिक समावेशन, भूख के खिलाफ लड़ाई, ऊर्जा परिवर्तन और सतत विकास को G20 की प्राथमिकताओं के रूप में सूचीबद्ध किया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को अपनी राजनीतिक ताकत बरकरार रखने के लिए स्थायी और गैर-स्थायी सदस्यों के रूप में नये विकासशील देशों की आवश्यकता है.

ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हम विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विकासशील देशों के लिए अधिक प्रतिनिधित्व चाहते हैं.’’

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर में G20 के लिए एक वर्चुअल स्पेशल सेशन रखने की भी बात कहीं.

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “इस साल के नवंबर तक G20 की अध्यक्षता भारत के पास है. इन दो दिनों में हमने कई बातें की और कई प्रस्ताव पर गौर किया. हमारी जिम्मेदारी बनती है जो सुझाव इस दौरान दिए गए, उसपर काम कैसे हो सकता है, इसपर आगे बातचीत की जाए. साथ ही हम नवंबर में एक और वर्चुअल सेशन रखें. इससे इस सम्मेलन में हुई बातों की समीक्षा की जा सकती. मुझे उम्मीद है कि आप सब जरूर जुड़ेंगे.”

PM मोदी के नेतृत्व में रविवार को 18वें G20 शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन है. इसमें शामिल होने दुनियाभर के तमाम देशों के डेलिगेट्स भारत आए हैं. PM मोदी ने शनिवार को बताया था कि भारत की G20 अध्यक्षता इसके इतिहास में सबसे महत्वाकांक्षी रही है.


यह भी पढ़ें: G20 में UK के PM सुनक की घोषणा, जलवायु परिवर्तन को लेकर देंगे 2 बिलियन डॉलर की सबसे बड़ी मदद


 

share & View comments