scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमदेशब्रह्मपुरम अग्निकांड: केरल के मुख्यमंत्री नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रोत्साहन राशि वितरित की

ब्रह्मपुरम अग्निकांड: केरल के मुख्यमंत्री नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रोत्साहन राशि वितरित की

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 12 फरवरी (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को 387 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को प्रोत्साहन राशि वितरित की, जिन्होंने पिछले साल कोच्चि के ब्रह्मपुरम में एक अपशिष्ट शोधन संयंत्र में लगी भीषण आग पर काबू पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

मुख्यमंत्री ने स्वयंसेवकों के बीच वितरित करने के लिए अग्निशमन और बचाव सेवाओं तथा नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के निदेशक के. पद्मकुमार को 6.48 लाख रुपये का चेक सौंपा।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि यहां विधानसभा परिसर में विजयन के कक्ष में संक्षिप्त समारोह हुआ।

इसमें कहा गया कि नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने आग पूरी तरह बुझाने के लिए दमकल कर्मियों के साथ मिलकर काम किया।

बयान में कहा गया कि मार्च 2023 में 11 दिन तक लगी रही भयावह आग को बुझाने के मिशन में स्वयंसेवकों ने पूरे समर्पण से काम किया।

भाषा वैभव माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments