scorecardresearch
शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2025
होमदेशबी आर आंबेडकर ने समाज, विशेषकर हिंदुओं को एकजुट करने के लिए काम किया था: आंबेकर

बी आर आंबेडकर ने समाज, विशेषकर हिंदुओं को एकजुट करने के लिए काम किया था: आंबेकर

Text Size:

पुणे, 14 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेता सुनील आंबेकर ने सोमवार को कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ने समाज में, विशेषकर हिंदू समुदाय में एकता को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए थे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख आंबेकर ने कहा कि देश केवल संविधान से चलता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने में बाबा साहब आंबेडकर का अद्वितीय योगदान था।

संविधान निर्माता आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर पुणे रेलवे स्टेशन पर उनके स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आंबेकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हो सकता है कि उस समय लोगों को यह बात समझ में नहीं आई हो, लेकिन समय बीतने के साथ अब हम समझ गए हैं कि आंबेडकर ने समाज, विशेषकर हिंदू समुदाय को एकजुट रखने के लिए क्या कदम उठाए थे।’’

उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण में आंबेडकर की भूमिका बेजोड़ है। उन्होंने कहा, ‘‘कोई कुछ भी कहे, यह देश संविधान के अनुसार ही चलता है।’’

उन्होंने कहा कि संविधान का मसौदा तैयार करते समय आंबेडकर को एहसास हुआ कि राष्ट्र के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान बाहरी तौर पर नहीं बल्कि आंतरिक तौर पर तलाशा जाना चाहिए।

आंबेकर ने नागरिकों से भेदभाव को खारिज करने और सद्भाव और एकता पर आधारित समाज के निर्माण की दिशा में काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘यदि कुछ राजनीतिक कारणों से समुदायों के बीच मतभेद उत्पन्न हों, तो लोगों को डॉ आंबेडकर को याद करना चाहिए।’’

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments