scorecardresearch
Sunday, 9 March, 2025
होमदेशफूल विक्रेताओं ने भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या से कहा, गुलदस्ते ‘राष्ट्रीय बर्बादी’ नहीं हैं

फूल विक्रेताओं ने भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या से कहा, गुलदस्ते ‘राष्ट्रीय बर्बादी’ नहीं हैं

Text Size:

बेंगलुरु, नौ मार्च (भाषा)दक्षिण भारत पुष्पकृषि संघ ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)सांसद तेजस्वी सूर्या से फूलों के गुलदस्तों को ‘‘राष्ट्रीय बर्बादी’ बताने वाले अपने हालिया बयान को वापस लेने का आग्रह किया।

सूर्या ने 10 मार्च को होने वाले अपने विवाह समारोह के लिए जनता को आमंत्रित करते हुए फेसबुक और यूट्यूब लाइव सत्रों में लोगों से फूलों के गुलदस्ते देने से परहेज करने का अनुरोध करते हुए इसे ‘‘राष्ट्रीय बर्बादी’’ करार दिया था।

बेंगलुरु दक्षिण से लोकसभा सदस्य तेजस्वी सूर्या ने बृहस्पतिवार को पारंपरिक समारोह में शास्त्रीय गायक-भरतनाट्यम नृत्यांगना शिवश्री स्कंदप्रसाद से विवाह किया।

दक्षिण भारत पुष्पकृषि संघ के अध्यक्ष टी एम अरविंद ने कहा कि एक जिम्मेदार नेता की ओर से इस तरह की टिप्पणी ‘अनुचित’ है और ‘‘उन लाखों किसानों की कड़ी मेहनत को कमजोर करती है जो अपनी आजीविका के लिए फूलों की खेती पर निर्भर हैं।’’

अरविंद के मुताबिक कर्नाटक में फूलों की खेती 38,000 हेक्टेयर में की जाती है, जिसमें 1,500 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में व्यावसायिक फूलों की खेती की जाती है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह क्षेत्र प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 11 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करता है, जबकि 2.8 लाख एकड़ में फूलों की खेती से 52 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होते हैं।’’

अरविंद ने रेखांकित किया कि चिक्कबल्लापुरा से भाजपा सांसद के. सुधाकर ने हाल ही में संसद में कहा था कि चिक्कबल्लापुरा क्षेत्र में 25,000 एकड़ भूमि पर फूलों की खेती की जाती है और उन्होंने उद्योग को समर्थन देने के लिए पुष्पकृषि बोर्ड की स्थापना का प्रस्ताव रखा था।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments