scorecardresearch
Saturday, 26 July, 2025
होमदेशछत्तीसगढ़ के सुकमा में इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के सुकमा में इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार

Text Size:

सुकमा, 26 जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने पांच लाख रूपए की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोंडामरका गांव के करीब सुरक्षाबलों ने पांच लाख रूपए की इनामी महिला नक्सली कमांडर माड़वी सुक्की (35) को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि जिले में जारी नक्सल विरोधी अभियान के तहत चिंतागुफा थाना से जिला बल और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में एतराजपाड़, मिनपा और टोंडामरका गांव की ओर रवाना किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने टोंडामरका गांव की जंगल पहाड़ी में घेराबंदी कर महिला नक्सली माड़वी सुक्की को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि पकड़ी गई महिला नक्सली पर चिंतागुफा थाना क्षेत्र में सात नवंबर 2023 को विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान दल के रास्ते में बारूदी सुरंग में विस्फोट करने तथा मतदान दल पर गोलीबारी करने की घटना में शामिल होने का आरोप है।

अधिकारियों ने बताया कि महिला नक्सली को अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। भाषा सं संजीव शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments