नई दिल्ली: दिप्रिंट को पता चला है कि स्विस महिला नीना बर्जर, जिसका क्षत-विक्षत शव इस महीने की शुरुआत में दिल्ली में मिला था, की कथित तौर पर प्लास्टिक बैग में दम घोंटकर हत्या कर दी गई थी.
दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने कहा, “उनकी प्रारंभिक शव परीक्षण रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया है.”
सूत्र ने आगे कहा: “प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करने से उनका दम घुट गया. उसके हाथ-पैर ताले और जंजीर से बंधे हुए थे और इसी कारण वह बाहर नहीं निकल सकी.”
36 वर्षीय महिला का शव पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में एक स्कूल के बाहर फेंके गए प्लास्टिक बैग में मिला था. दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी से एक रत्न व्यापारी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है और दावा किया है कि उसने हत्या की बात कबूल कर ली है.
दिल्ली पुलिस के सूत्र ने दावा किया, “आरोपी ने यह सुनिश्चित किया कि वह बैग से बाहर न निकल सके. उसने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसने उसे बांध दिया था ताकि वह उससे लड़ न सके. वह लगभग 30 मिनट तक संघर्ष करती रही.”
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिंह ने शुरू में ही पूछताछ के दौरान कहा था कि उसने बर्जर की हत्या कर दी है. बर्जर पेशे से एक वकील थीं और वह उससे पहली बार 2021 में ज्यूरिख में मिला था. उसने दावा किया कि महिला ने उसके साथ शादी करने से इनकार कर दिया था. हालांकि, पूछताछ के दौराव वह लगातार अपना बयान बदलता रहा.
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले दिप्रिंट को बताया था कि सिंह ने महिला को कई वादे के साथ भारत बुलाया था और सोशल मीडिया पर चैट के माध्यम से उसके साथ संपर्क में था.
बर्जर कथित तौर पर 11 अक्टूबर को दिल्ली पहुंची थीं और जनकपुरी के एक होटल में रुकी थीं.
पुलिस सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया है कि हत्या के पीछे का मकसद यह लगता है कि सिंह को बर्जर पर किसी और के साथ संबंध होने का संदेह था.
सूत्रों ने कहा कि पुलिस ने सिंह के साथ बर्जर की चैट भी बरामद कर ली है जो उसने अपने फोन से डिलीट कर दी थी.
यह भी पढ़ें: क्या बिहार में महागठबंधन में दरार? कांग्रेस के कार्यक्रम में नीतीश की गैरमौजूदगी से चर्चाओं का बाजार तेज
‘पहले से ही उसकी हत्या की योजना बनाई’
जांच से जुड़े सूत्रों के अनुसार, 8 अक्टूबर को बर्जर के दिल्ली पहुंचने से तीन दिन पहले सिंह ने एक सेकेंड हैंड कार खरीदी थी और इसे एक दोस्त के नाम पर पंजीकृत कराने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे.
उसने इसे अपने नाम पर खरीद लिया था और फिर उसी कार में कथित तौर पर बर्जर की हत्या कर दी और उसके शव को एक दिन तक उसमें रखा. सूत्रों ने दावा किया कि अगले दिन, उसने देखा कि शव सड़ना शुरू हो गया है तो कथित तौर पर उसने उसे एक स्कूल के बाहर फेंक दिया.
सूत्रों ने आगे कहा कि सिंह ने जंजीरें और ताले भी खरीदे थे, जिससे पता चलता है कि उसने पहले ही हत्या की योजना पहले बना ली थी और यह आवेश में की गई हत्या नहीं थी.
बर्जर आने के बाद 18 अक्टूबर को – हत्या के दिन – सिंह से मिली. सूत्रों के अनुसार, सिंह ने बर्जर को आश्वस्त किया था कि वह उसे एक “ज्योतिषीय चाल” दिखाएगा और इस तरह उसे जंजीरों और तालों से बांध दिया.
ऊपर उद्धृत पुलिस सूत्र ने कहा, “उसने उसे भारत आने के लिए कहा था और पहले से ही उसे मारने की योजना बना चुका था.”
(संपादन: ऋषभ राज)
(इस खब़र को अंग्रेज़ी में पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: भारत में 2022 में हर 5 में से 1 से भी कम महिलाएं स्टार्टअप चला रहीं, हालांकि 2017 से काफी अधिक