scorecardresearch
Friday, 8 August, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा पर काम कर रहे हैं दोनों देश : विदेश मंत्रालय

प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा पर काम कर रहे हैं दोनों देश : विदेश मंत्रालय

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत और अमेरिका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जल्द ही अमेरिका यात्रा पर काम कर रहे हैं।

मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 27 जनवरी को टेलीफोन पर बातचीत की। पिछले हफ्ते ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद फोन पर यह उनकी पहली बातचीत थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया, ‘‘दोनों पक्ष भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की जल्द से जल्द अमेरिका यात्रा पर काम कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की तारीखों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments