कोलकाता, 20 मार्च (भाषा) ‘जॉय फिल्मफेयर अवॉर्ड्स बांग्ला 2021’ में बांग्ला फिल्मों ‘बोरुनबाबुर बंधु’ और ‘टॉनिक’ को ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया। आयोजकों ने एक बयान में यह जानकारी दी।
निर्देशक अनिक दत्ता को शुक्रवार रात एक भव्य समारोह में सौमित्र चटर्जी अभिनीत फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया। फिल्म निर्माता अतनु घोष की ‘बिनीसुतोय’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म (आलोचक) के पुरस्कार के लिए चुना गया, जबकि दिग्गज अभिनेता परन बंद्योपाध्याय को ‘टॉनिक’ में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। ‘बिनीसुतोय’ के लिए अहसान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।
अर्पिता चटर्जी को ‘अब्यक्तो’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (आलोचक) चुना गया, जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (आलोचक) अर्जुन चक्रवर्ती को ‘अविजातिक’ के लिए और अनिर्बान भट्टाचार्य को ‘द्वितियो पुरुष’ के लिए चुना गया। फिल्म ‘प्रेम तामे’ के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत एल्बम का ताज शांतनु मोइत्रा, अनुपम रॉय, प्रसनजीत मुखर्जी और शिबब्रत बिस्वास के नाम रहा।
‘गोलपो होलेओ सोट्टी’ में ‘मायर कंगल’ गीत के लिए ईशान मित्रा को सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक, जबकि लगनजीता चक्रवर्ती को फिल्म ‘एकन्नोबोर्ति’ में उनके गाने ‘बेहया’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका के पुरस्कार के लिए चुना गया। युवा निर्देशक अर्जुन दत्ता को ‘अब्यक्तो’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल कहानी का पुरस्कार मिला।
निर्देशक ध्रुबो बनर्जी और श्रीजीत मुखर्जी दोनों को क्रमशः ‘गोलोंदाज’ और ‘द्वितियो पुरुष’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक के रूप में सम्मानित किया गया। युवा फिल्म निर्माता अविजीत सेन को ‘टॉनिक’ के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक का पुरस्कार दिया गया, जबकि सुप्रियो सेन को ‘तंगरा ब्लूज’ के लिए पुरस्कृत किया गया।
वयोवृद्ध अभिनेता रंजीत मलिक को अपने पांच दशक लंबे करियर में 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने के लिए ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ दिया गया, जिन्होंने सत्यजीत रे और मृणाल सेन जैसे निर्देशकों के साथ काम किया था।
भाषा सुरभि वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.