scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशपंजाब में BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए चीनी हथियार किए बरामद

पंजाब में BSF ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए चीनी हथियार किए बरामद

प्रवक्ता ने बताया कि उस कृषि क्षेत्र की तलाशी ली गई, जहां से आवाज आई थी और तलाशी के दौरान चीन निर्मित चार पिस्तौल, आठ मैगजीन और 47 गोलियों का एक पैकेट बरामद हुआ

Text Size:

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संभवत: ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने 17-18 जनवरी की मध्यरात्रि को गुरदासपुर जिले के ऊंचा टकला सीमांत गांव इलाके में ‘‘पाकिस्तान से आ रहे संदिग्ध ड्रोन’’ की आवाज सुनी.

उन्होंने बताया कि बीएसएफ के दल ने संदिग्ध ड्रोन की दिशा में गोलीबारी की और जमीन पर कुछ गिराए जाने की आवाज सुनी.

प्रवक्ता ने बताया कि उस कृषि क्षेत्र की तलाशी ली गई, जहां से आवाज आई थी और तलाशी के दौरान चीन निर्मित चार पिस्तौल, आठ मैगजीन और 47 गोलियों का एक पैकेट बरामद हुआ.


यह भी पढ़ें: नेपाल विमान दुर्घटना में मारे गए UP के 4 भारतीयों के परिवारों को मिलेंगे 5-5 लाख, CM योगी का ऐलान


share & View comments