scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेश1 जनवरी से शुरू होगा किशोरों के वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन, बूस्टर डोज के लिए करें ये तैयारी

1 जनवरी से शुरू होगा किशोरों के वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन, बूस्टर डोज के लिए करें ये तैयारी

कोविड प्लेटफॉर्म के चीफ डॉक्टर आरएस शर्मा ने कहा कि15 से लेकर 18 साल तक के बच्चे 1 जनवरी से कोविन ऐप पर वैक्सीनेशन के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

Text Size:

नई दिल्ली: ओमीक्रॉन और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सरकार 15 से लेकर 18 साल के किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी है. वैक्सीन के लिए 1 जनवरी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. स्टूडेंट आईडी के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

कोविड प्लेटफॉर्म के चीफ डॉक्टर आरएस शर्मा ने कहा, ’15 से लेकर 18 साल तक के बच्चे 1 जनवरी से कोविन ऐप पर वैक्सीनेशन के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. हमने रजिस्ट्रेशन के लिए एक और विकल्प जोड़ा है- स्टूडेंट आईडी का. क्योंकि हो सकता है कि किसी बच्चे के पास आधार कार्ड या पहचान पत्र न हो.’

इसके अलावा डॉक्टर आरसी शर्मा ने बूस्टर डोज लेने के लिए समय के अंतराल को लेकर भी जानकारी दी.

उन्होंने बताया, अगर आप 60 साल से ऊपर हैं और कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं तो दूसरी डोज और बूस्टर डोज के लिए रजिस्टर करने वाले दिन के नौ महीने से ज्यादा का अंतर होना चाहिए.

डॉक्टर आरसी शर्मा ने बताया कि जब आप बूस्टर डोज के लिए रजिस्टर करेंगे तो वो आपसे पूछेगा क्या आपको कोई गंभी बीमारी है. अगर आप हां कहेंगे तो आप स्लॉट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा आपको वैक्सीन सेंटर पर रजिस्टर्ड डॉक्टर से लिया गंभीर बीमारी वाला एक सर्टिफिकेट लेकर जाना.

कोरोनावायरस के ओमीक्रॉन वैरिएंट के बढ़त मामलों के बीच पीएम मोदी ने 25 दिसबंर को देश नाम अपना संबोधन दिया था जिसमें उन्होंने तीन बड़े ऐलान किए थे. इनमें से एक था बूस्टर डोज की शुरुआत होना.

पीएम द्वारा की गई इन तीन अहम घोषणाओं में 15 से 18 साल के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत, स्वास्थ्य कर्मियों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित बुज़ुर्गों के लिए बूस्टर डोज़ को मंज़ूरी दी गई थी.


यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोविड के मद्देनजर रात में 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लगेगा कर्फ्यू, इन लोगों को मिलेगी छूट


share & View comments