बेंगलुरु, 13 मार्च (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को भाजपा नेताओं के दूसरे दलों में शामिल होने की संभावना को खारिज कर दिया। उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं के अन्य दलों में शामिल होने की संभावना के बारे में सवाल पर कहा, ‘‘बस इंतजार करें और देखें।’’
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘दलबदल को लेकर केवल अटकलें लगाई जा रही हैं, इसका कोई ठोस आधार नहीं है, किसी भी भाजपा नेता के अन्य दल में जाने का सवाल ही नहीं है, ऐसा ना पहले था और ना अब है।’’
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम भाजपा के अनुकूल रहने के बीच जल्द चुनाव की संभावना के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह सब मीडिया की अटकलबाजी है, जबकि पार्टी में किसी भी स्तर पर इस तरह की कोई बातचीत नहीं हो रही है।
चार मंत्रियों के पद अभी रिक्त रहने और कैबिनेट विस्तार के लिए अपनी दिल्ली यात्रा के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पार्टी में वरिष्ठ नेताओं के संकेत का इंतजार करेंगे। भाजपा सूत्रों ने कहा कि कर्नाटक में मंत्रियों की स्वीकृत संख्या 34 है, लेकिन अभी केवल 30 मंत्री हैं।
मंत्री पद हासिल करने के लिए खेमेबाजी शुरू हो गई है। बोम्मई ने कहा कि पार्टी की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक 30 और 31 मार्च को होने वाली है जहां इन मामलों पर फैसला किया जाएगा। यूक्रेन के खारकीव में गोलाबारी में मारे गए मेडिकल चतुर्थ वर्ष के छात्र नवीन एसजी का पार्थिव शरीर लाने के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि खारकीव में बमबारी कम होने के बाद सरकार शव वापस लाने का प्रयास करेगी।
भाषा संतोष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.