scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशबॉम्बे स्कॉटिश स्कूल के 175 साल पूरे

बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल के 175 साल पूरे

Text Size:

मुंबई, 17 फरवरी (भाषा) स्कॉटिश (स्कॉटलैंड के) ईसाई मिशनरियों द्वारा अपने प्रेस्बिटेरियन सैनिकों के बालकों के लिए अनाथालय के रूप में फरवरी 1847 में स्थापित बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल शुक्रवार को अपनी स्थापना के 175 साल पूरे करेगा।

मुंबई के दूसरे सबसे पुराने स्कूल बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रम लिमये के अलावा अभिनेता जॉन अब्राहम, रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन सहित कई अन्य फिल्मी सितारे पढ़ाई कर चुके हैं।

स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता जॉर्ज के मुताबिक फिल्म निर्माता एकता कपूर और राजनेता आदित्य ठाकरे भी स्कूल के छात्र रह चुके हैं।

मुंबई में 1815 में स्थापित क्राइस्ट चर्च स्कूल के बाद यह सबसे पुराना स्कूल है।

स्कूल के 175 वर्षों के इतिहास में अब तक 14 हजार से अधिक बच्चे इस स्कूल से पढ़ाई कर चुके हैं। स्कूल से प्रत्येक वर्ष 250 से 300 बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं।

सुनीता जॉर्ज ने कहा कि स्कूल की 175वीं वर्षगांठ एक डिजिटल संगीत कार्यक्रम के साथ शुरू होगी, जिसमें संगीत, नृत्य, गायन और अभिनय का मिश्रण होगा और स्कूल का हर बच्चा शामिल होगा। इसके बाद प्रत्येक माह की 18 तारीख को 18 फरवरी, 2023 तक, इस अवसर को मनाने के लिए एक प्रतियोगिता अथवा मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments