मुंबई, एक अगस्त (भाषा) बंबई उच्च न्यायालय की चौथी पीठ पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में स्थापित की गई है। इस पीठ का कामकाज 18 अगस्त से शुरू होगा।
इस संबंध में शुक्रवार को उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे ने अधिसूचना जारी की।
अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘मैं, आलोक अराधे, बंबई उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश, महाराष्ट्र के राज्यपाल की मंजूरी से, कोल्हापुर को एक ऐसे स्थान के रूप में निर्धारित करता हूं, जहां 18 अगस्त, 2025 से उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और खंडपीठ अदालत कार्य करेगी।’’
अधिकारियों के अनुसार, कोल्हापुर पीठ में कितने न्यायाधीश होंगे, इसकी सूची अगले सप्ताह तैयार की जाएगी। इस पीठ के अधिकारक्षेत्र में आधा दर्जन जिले शामिल हो सकते हैं।
वर्तमान में, मुंबई में मुख्य पीठ के अलावा, उच्च न्यायालय की दो और पीठ हैं – पूर्वी महाराष्ट्र के नागपुर में और राज्य के मध्य क्षेत्र में औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर) में। उच्च न्यायालय की तीसरी पीठ निकटवर्ती गोवा में स्थित है।
भारत के प्रधानल न्यायाधीश बी आर गवई ने भी इस महीने की शुरुआत में कोल्हापुर में उच्च न्यायालय की पीठ की मांग का समर्थन किया था।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और कहा कि कोल्हापुर में पीठ स्थापित करने का निर्णय क्षेत्र के वादियों और कानूनी पेशेवरों को बहुत आवश्यक राहत प्रदान करेगा।
उन्होंने ने नयी पीठ की स्थापना में सहयोग के लिए प्रधान न्यायाधीश गवई और उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अराधे के प्रति आभार जताया।
भाषा अमित पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.