scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशबाम्बे हाईकोर्ट ने कंगना रनौत के ऑफिस को ढहाए जाने पर लगाई रोक, याचिका पर BMC से मांगा जवाब

बाम्बे हाईकोर्ट ने कंगना रनौत के ऑफिस को ढहाए जाने पर लगाई रोक, याचिका पर BMC से मांगा जवाब

बीएमसी की इस कार्रवाई पर कंगना ने अपने विवादि ट्वीट को फिर से दोहराया है. उन्होंने लिखा है, 'मैं गलत नहीं थी और दुश्मनों ने बार-बार इसे साबित किया है कि मेरी मुंबई क्यों पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले) है. 

Text Size:

नई दिल्ली: बाम्बे हाईकोर्ट बुधवार को बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस को ढहाए जाने पर रोक लगा दी है. कंगना ने इसके खिलाफ याचिका दायर की थी जिस पर कोर्ट ने बीएमसी कंगना की याचिका पर जवाब मांगा है. इससे पहले बीएमसी ने नोटिस चिपकाकर उनके ऑफिस मणकर्णिका में अवैध निर्माण की बात कहते हुए उसे ढहाने की कार्रवाई में लगा था.

वहीं कंगना ने अपने विवादित ट्वीट को फिर से दोहराया है. संपत्ति को ढहाए जाने की तस्वीरें ट्वीट कर और कहा, ‘मैं गलत नहीं थी और दुश्मनों ने बार-बार इसे साबित किया है कि मेरी मुंबई क्यों पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले) है.

दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा है, ‘मेरे घर में कोई अवैध निर्माण नहीं किया गया है, सरकार ने भी 30 सितंबर तक कोविड में किसी भी तोड़फोड़ पर प्रतिबंध लगाया है, बॉलीवुड अब देखे यह फासीवाद थोड़ा मुस्कुराता हुआ चेहरा जैसा दिखता है # DeathOfDemocracy #KanganaRutut

कंगना ने एक अन्य ट्वीट में उनके बंगले के बाहर मौजूद महानगरपालिका कर्मियों की तस्वीरें साझा कीं और लिखा, ‘ बाबर और उसकी सेना.’

तोड़फोड़ पर रोक लगाने की मांग

अभिनेत्री कंगना रनौत ने यहां स्थित उनके बंगले में ‘अवैध निर्माण’ संबंधी मुंबई नगर निकाय के नोटिस को चुनौती बुधवार को बाम्बे हाईकोर्ट में दी है और ढहाए जाने की प्रक्रिया पर रोक लगाए जाने का अनुरोध किया.

रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा, ‘हमने तत्काल सुनवाई का अनुरोध करते हुए आज सुबह याचिका दायर की. हमने निर्माण ढहाए जाने की प्रक्रिया पर अंतरिम राहत के तौर पर रोक लगाए जाने का अनुरोध किया है.’

उन्होंने बताया कि अदालत दिन में याचिका पर सुनवाई कर सकती है.

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने रनौत के बांद्रा स्थित बंगले में किए गए ‘अवैध बदलाव’ को बुधवार को ढहा दिया.

मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से करने संबंधी रनौत के हालिया बयान पर राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना ने नाराजगी जताई है. बीएमसी में भी शिवसेना का ही शासन है.

रनौत (33) ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र सरकार शिवसेना के साथ उनकी लड़ाई के कारण उन्हें निशाना बना रही है.

बीएमसी के अधिकारियों ने रनौत के बांद्रा के पाली हिल स्थित बंगले के बाहर ‘काम रोकने का’ नोटिस मंगलवार को चिपकाया था, जिसमें कहा गया था कि नगर निकाय की मंजूरी के बिना बंगले में कई बदलाव किए गए हैं.

साथ ही, बीएमसी ने एक स्थानीय अदालत में कैविएट याचिका दायर की है और आग्रह किया कि यदि अभिनेत्री उन्हें जारी किए गए ‘काम रोकने’ के नोटिस को चुनौती देती हैं तो नगर निकाय को पहले सुना जाए.

कैविएट में अदालत से आग्रह किया जाता है कि यह याचिका दायर करने वाले को सुने बिना कोई आदेश जारी न किया जाए.

बीएमसी ने कंगना रनौत के बंगले में ‘अवैध निर्माण’ को गिराया

शिवसेना शासित बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बुधवार को अभिनेत्री कंगना रनौत के बांद्रा स्थित बंगले में ‘अवैध निर्माण’ को गिरा दिया.

एक अधिकारी ने बताया कि इस अवैध निर्माण को गिराने का कार्य सुबह 11 बजे के कुछ देर बाद शुरू हो गया. इससे पहले बीएमसी ने बंगले के बाहर बीएमसी की कार्रवाई की जानकारी देते हुए दूसरा नोटिस लगाया था.

बीएमसी की टीम बुलडोजर और उत्खनन वाली मशीने लेकर बांद्रा के पाली हिल बंगले पर पहुंची और महानगरपालिका की बिना मंजूरी के इमारत में की गई फेरबदल वाले ढांचे को गिरा दिया.

कंगना के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को कहा था कि पुलिस उन आरोपों की जांच करेगी कि कंगना ने मादक पदार्थ लिया था. वहीं कंगना के बंगले में हुआ बदलाव भी महानगरपालिका के जांच के दायरे में है.

गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि मुंबई पुलिस अभिनेता अध्ययन सुमन के उन आरोपों की जांच करेगी कि अभिनेत्री ने मादक पदार्थ लिया था.

बीएमसी ने मंगलवार को स्थानीय अदालत में एक ‘आपत्ति सूचना’ यह कहते हुए दायर की थी कि अगर अभिनेत्री नोटिस को चुनौती देती हैं तो पहले उन्हें सुना जाए.

हाल में कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी. उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें ‘मूवी माफिया’ से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है और वह चाहेंगी कि उन्हें या तो गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से या केंद्र सरकार से सुरक्षा मिले. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मंगलवार को कहा कि उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) मुंबई पहुंचने पर अभिनेत्री को सुरक्षा देगी.

share & View comments