scorecardresearch
Saturday, 20 September, 2025
होमदेशदिल्ली के 100 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी, जांच में फर्जी पाई गईं

दिल्ली के 100 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी, जांच में फर्जी पाई गईं

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के 100 से अधिक स्कूलों को शनिवार सुबह बम की धमकी मिली जो बाद में तलाश अभियान में फर्जी पाई गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह 6.10 बजे ईमेल ‘टेरराइज़र्स111’ समूह के नाम से आया था। इस समूह ने पहले भी स्कूलों को इसी तरह के ईमेल भेजे थे।

ई-मेल का विषय था ‘‘आपके भवन में बम रखे गए हैं-कदम उठाएं या आपदा का सामना करें।’’

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल, सर्वोदय विद्यालय, द्वारका स्थित सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल और नजफगढ़ स्थित माता विद्या देवी पब्लिक स्कूल समेत 10 स्कूलों के बारे में सूचना मिली थी।

हालांकि, परिसर की गहन जांच के बाद धमकी फर्जी पाई गई।

उन्होंने बताया कि धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते और पुलिस दल परिसरों में पहुंचे और एहतियात के तौर पर छात्रों व कर्मचारियों को परिसर से बाहर निकाला।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने परिसरों की गहन जांच की हैं। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।’’

पुलिस ने बताया कि अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि धमकियां किसने दीं और यह भी पता लगा रहे हैं कि क्या ये धमकियां दहशत फैलाने के किसी समन्वित प्रयास का हिस्सा हैं।

भाषा शोभना पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments