scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशकर्नाटक के चामराजनगर और रायचूर जिला उपायुक्त कार्यालयों में बम की धमकी मिली

कर्नाटक के चामराजनगर और रायचूर जिला उपायुक्त कार्यालयों में बम की धमकी मिली

Text Size:

बेंगलुरु, दो मई (भाषा)कर्नाटक के चामराजनगर और रायचूर जिलों के उपायुक्त के कार्यालयों में ई-मेल के जरिए बम रखे जाने की धमकी मिलने के बाद शुक्रवार को व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दोनों कार्यालय परिसरों की गहन तलाशी के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और यह एक ‘‘फर्जी’’ धमकी थी।

पुलिस के मुताबिक धमकी मिलने के बाद संबंधित उपायुक्तों के कार्यालयों में मौजूद अधिकारियों और आम जनता को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया तथा पुलिस और बम निरोधक दस्तों द्वारा गहन तलाशी अभियान चलाया गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उपायुक्त कार्यालयों में से एक को प्राप्त ईमेल का विषय था, ‘‘पहलगाम: कर्नाटक रायचूर डीईओ बिल्डिंग में आरडीएक्स आधारित आईईडी रखे गए हैं, अधिकारियों/कर्मचारियों को अपराह्न तीन बजे तक बाहर निकाल लें।’’

उन्होंने बताया, ‘‘हमें पूर्वाह्न करीब 10.30 बजे चामराजनगर के उपायुक्त कार्यालय को भेजे गए बम की धमकी वाले ईमेल की जानकारी मिली, जिसमें कहा गया था कि वे उपायुक्त कार्यालय को उड़ा देंगे।’’

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments