scorecardresearch
Friday, 22 August, 2025
होमदेशदिल्ली में द्वारका के एक स्कूल को बम की धमकी, परिसर खाली कराया गया

दिल्ली में द्वारका के एक स्कूल को बम की धमकी, परिसर खाली कराया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) दिल्ली के द्वारका स्थित मैक्सफोर्ट स्कूल को बम की धमकी मिली, जिसके बाद शुक्रवार सुबह स्कूल खाली करा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को सुबह सात बजकर पांच मिनट पर इस धमकी के संबंध में सूचना मिली। पुलिस दल, बम निरोधक दस्ते और दमकल की गाड़ियां द्वारका सेक्टर-7 स्थित स्कूल के अंदर तलाश अभियान संचालित कर रहीं हैं। स्कूल को बम की धमकी ईमेल के जरिए दी गई।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इमारत को खाली करा लिया गया है और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गहन जांच की जा रही है।’’

भाषा शोभना गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments