scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशभारतीय हवाई क्षेत्र में ईरानी विमान में बम की खबर से हड़कंप, भारत ने लैंडिंग से किया इनकार

भारतीय हवाई क्षेत्र में ईरानी विमान में बम की खबर से हड़कंप, भारत ने लैंडिंग से किया इनकार

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली एटीसी ने विमान को जयपुर जाने का सुझाव दिया लेकिन विमान के पायलट ने मना कर भारतीय हवाई क्षेत्र छोड़ दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय हवाई क्षेत्र में ईरान के यात्री जेट पर बम की धमकी मिलने के बाद भारतीय एजेंसियां एक्टिव हो गईं. ईरान के तेहरान से चीन के ग्वांगझू के रास्ते में जाते हुए महान एयर ने दिल्ली हवाई अड्डे के एटीसी से संपर्क किया और दिल्ली में तत्काल लैंडिंग के लिए अनुमति मांगी.

हालांकि लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई और भारतीय वायु सेना के विमान निगरानी के लिए चौकन्ने हो गए. विमान को इंटरसेप्ट करने के लिए भारतीय वायु सेना के एसयू-30एमकेआई फाइटर जेट्स ने पंजाब और जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरी. अभी तक धमकी की प्रकृति के बारे में कोई खबर नहीं मिल पाई है.

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली एटीसी ने विमान को जयपुर जाने का सुझाव दिया लेकिन विमान के पायलट ने मना कर भारतीय हवाई क्षेत्र छोड़ दिया.

बता दें कि जेट अब चीन की ओर बढ़ रहा है. सुरक्षा एजेंसियां विमान की निगरानी कर रही हैं.

गौरतलब है कि यह घटना तब हुई है जब जोधपुर के भारतीय वायु सेना के एयरबेस में लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) का इंडक्शन सेरेमनी हो रहा है.


यह भी पढ़ें: नौकरी के साथ एकेडमिक रेपुटेशन भी खोई’ – कैसे DU के भर्ती अभियान से एड हॉक टीचर्स की हालत हुई बदतर


 

share & View comments