scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशराजकोट और पाटन के जिलाधिकारी कार्यालयों को बम की धमकी वाले ईमेल भेजे गए

राजकोट और पाटन के जिलाधिकारी कार्यालयों को बम की धमकी वाले ईमेल भेजे गए

Text Size:

अहमदाबाद, 11 अप्रैल (भाषा) गुजरात के राजकोट और पाटन में जिलाधिकारी कार्यालयों को शुक्रवार को बम की धमकी वाले ईमेल मिले, जिसके बाद पुलिस ने परिसरों की गहन जांच की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और धमकियां झूठी निकलीं।

उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा राजकोट और पाटन के जिलाधिकारियों के आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजे गए अलग-अलग ईमेल में दावा किया गया था कि दोनों कार्यालयों के परिसर में बम रखे गए हैं।

राजकोट के अपर कलेक्टर ए.के. गौतम ने कहा, ‘‘हमारे आधिकारिक ईमेल आईडी पर बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल भेजा गया था। हालांकि, पुलिस द्वारा पूरे कार्यालय की विस्तृत तलाशी लिए जाने के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हमने जांच के लिए ईमेल और उसके प्रेषक के बारे में जानकारी पुलिस के साथ साझा कर दी है।’’

पुलिस अधीक्षक वी.के. नई ने बताया कि दोपहर के समय पाटन के जिलाधिकारी कार्यालय में भी इसी तरह की जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

नई ने कहा, ‘‘पाटन के जिलाधिकारी को दोपहर के समय एक ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि उनके कार्यालय में बम रखा गया है। धमकी के बारे में पता चलने पर, खोजी कुत्तों सहित हमारी टीमों ने पूरे परिसर की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हमने ईमेल भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।’

भाषा

योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments