scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशहैदराबाद के राजीव गांधी हवाई अड्डे पर बम की धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ, सुरक्षा बढ़ाई गयी

हैदराबाद के राजीव गांधी हवाई अड्डे पर बम की धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ, सुरक्षा बढ़ाई गयी

Text Size:

हैदराबाद, नौ मई (भाषा) हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) पर शुक्रवार को बम की धमकी वाला एक ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद प्राधिकारियों ने यहां सुरक्षा बढ़ा दी।

पुलिस के अनुसार, मेल में चेतावनी दी गई थी कि वहां ‘स्लीपर सेल’ हैं और ‘हवाई अड्डे’ पर विस्फोट हो सकता है, जिसके बाद तलाशी ली गई और कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।

उन्होंने कहा कि सभी सावधानियां बरती गई हैं और वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने ईमेल को फर्जी घोषित किया है पुलिस ने कहा, ‘‘ईमेल में बम लगाने के बारे में कोई विशेष उल्लेख नहीं था और यह एक सामान्य धमकी थी। हम सतर्क हैं और अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। जांच की गई और अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।’’

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा यासिर माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments