नूरपुर (हिमाचल प्रदेश), नौ मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के गंगथ पंचायत के करियाल गांव में शुक्रवार को ‘बम जैसा’ एक लोहे का टुकड़ा मिला।
ग्रामीणों के अनुसार, करीब आठ इंच के धातु के टुकड़े ने पक्की सड़क के बीच में लगभग 10 इंच का गड्ढा बना दिया।
करियाल गांव नूरपुर से 10 किलोमीटर और पठानकोट से 12 किमी दूर स्थित है।
प्रत्यक्षदर्शियों प्रधान जोगिंदर सिंह और पूर्व प्रधान रमेश चंद के अनुसार बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे उन्होंने पठानकोट की तरफ से धमाकों की आवाज सुनी।
उनमें से एक ने बताया, ‘‘आसमान से एक जलती हुई रॉकेट जैसी वस्तु आई और तेज आवाज के साथ सड़क पर गिरी। जब हम मौके पर जांच करने गए तो हमें एक गड्ढा मिला।’’
पुलिस ने उस टुकड़े को अपने कब्जे में ले लिया है।
भाषा यासिर रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.