वीरभूमः लोकसभा चुनाव के समापन के बाद भी पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा बंद नहीं हुई है. टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने भाजपा के विजय जुलूस को बाधित किया.
टीएमसी समर्थकों ने सोमवार को कथित रूप से भाजपा की ‘विजय रैली’ में बम फेंका. रैली यहां मुरादेश्वर विधानसभा क्षेत्र से लोकपुर कॉलेज तक जाने वाली थी. आरोप लगाया जा रहा है कि जब बीजेपी की रैली इलाके के टीएमसी पार्टी कार्यालय पहुंची, तो समर्थकों ने कथित रूप से जुलूस पर बम फेंका.
West Bengal: A bomb was hurled at the 'Vijay Rally' of BJP supporters, allegedly by TMC supporters, in Birbhum under Mayureswar police station limits yesterday. Police say no injuries were reported. pic.twitter.com/6MJAHGO0vv
— ANI (@ANI) May 28, 2019
स्थानीय लोगों ने कहा कि मयूरेश्वर पुलिस स्टेशन के सुरक्षाकर्मी घटना स्थल पर मौजूद थे. पुलिस ने कहा कि कोई घायल नहीं हुआ है और मामले की जांच का आदेश दिया गया है.
बीरभूम के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा, ‘घटना की जांच जारी है. अभी तक किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है.’
आम चुनावों के दौरान, भाजपा और टीएमसी सभी सात चरणों के दौरान हिंसक झड़पों में शामिल थे. दोनों पार्टियों ने अक्सर इस मुद्दे पर एक-दूसरे पर आरोप जड़े. लोकसभा चुनावों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने 2014 में 34 के मुकाबले 22 सीटें जीतीं. जबकि भाजपा ने 2014 में 2 सीटों के आंकड़े के विपरीत, राज्य में 18 सीटों पर जीत दर्ज की है.