scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशइंडिगो की वाराणसी-बेंगलुरु उड़ान में बम की अफवाह, कनाडा का नागरिक हिरासत में लिया गया

इंडिगो की वाराणसी-बेंगलुरु उड़ान में बम की अफवाह, कनाडा का नागरिक हिरासत में लिया गया

Text Size:

वाराणसी (उप्र), 27 अप्रैल (भाषा)वाराणसी हवाई अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया जब बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की उड़ान में सवार एक विदेशी नागरिक ने दावा किया कि उसके पास बम है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना शनिवार रात की है। बम होने का दावा करने वाले कनाडा के नागरिक को हिरासत में ले लिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाकर्मी उस व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं।

हवाई अड्डे के निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि बम की अफवाह के बाद विमान की गहन जांच की गई, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

गुप्ता ने बताया कि यात्री के दावे के बाद इंडिगो चालक दल ने तुरंत हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को खतरे की सूचना दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना के मद्देनजर उड़ान को रोक दिया गया और मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल के मुताबिक विमान की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। सुरक्षा एजेंसियों से मंजूरी मिलने के बाद विमान रविवार सुबह बेंगलुरु के लिए रवाना हुआ।

इस बीच, इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान में कहा,‘‘26 अप्रैल को वाराणसी से बेंगलुरु रवाना होने से पहले उड़ान संख्या 6ई 499 में बम की धमकी मिली थी जिसके कारण उड़ान में देरी हुई। प्रोटोकॉल के अनुसार, विमान को एक ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया, यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतारा गया और सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया।’’

बयान में कहा गया, ‘‘हम अपने ग्राहकों के धैर्य, समझदारी और सहयोग की गहराई से सराहना करते हैं।’’ मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा सं आनंद सलीम

धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments