scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशलॉकडाउन में बॉलीवुड ने शुरू की साझा पहल, 3.5 लाख वंचितों को पहुंचाई मदद

लॉकडाउन में बॉलीवुड ने शुरू की साझा पहल, 3.5 लाख वंचितों को पहुंचाई मदद

इस पहल से राजकुमार हिरानी, करन जौहर, अदाकार संजय दत्त, टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर, अदाकारा भूमि पेडनेकर और जैकी श्राफ़ जैसे लोग जुड़े हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: अक्षय कुमार, सलमान ख़ान और शाहरुख ख़ान जैसे सितारों द्वारा की गई सरकारी और आम लोगों की मदद के बाद बाद बॉलीवुड की एक साझी पहल सामने आई है. इस साझी पहल का नाम IStandWithHumanity यानी ‘मैं मानवता के साथ खड़ा हूं’ है.

इस पहल में मुन्ना भाई एमबीबीएस के निर्देशक राजकुमार हिरानी, जाने-माने फिल्म निर्देशक करन जौहर, अदाकार संजय दत्त, टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर, अदाकारा भूमि पेडनेकर, अदाकार जैकी श्राफ़ जैसे लोग जुड़े हैं. इनके अलावा आर्ट ऑफ़ लिविंग के श्रीश्री रविशंकर और फिल्म प्रोड्यूसर महावीर जैन जैसे लोग भी शामिल हैं.

इन सबने मिलकर लूज़र कहीं का और इश्कियापा जैसे पेंग्विन की बेस्ट सेलर किताबों के लेखक पंकज दूबे को अपना प्रवक्ता बनाया है. पंकज ने दिप्रिंट से कहा कि IStandWithHumanity के जरिए अब तक 10 राज्यों में 3.5 लाख़ लोगों तक मदद पहुंचाई गई है.

पंकज ने कहा, ‘इस पहल से कई दिग्गज जुड़े हैं. ये पैसों से मदद कर रहे हैं जिसके जरिए लोगों को सूखे राशन से लेकर पका हुआ खाना तक दिया जा रहा है. हम जिन 10 राज्यों में अभी तक पहुंचे हैं उनमें बिहार और छत्तीसगढ़ से लेकर जम्मू-कश्मीर जैसा केंद्र शासित प्रदेश तक शामिल है. हमनें श्रीलंका तक के लोगों की मदद की है.’

उन्होंने जानकारी दी इस पहले से अब तक दर्जनों सेलिब्रिटीज जुड़े हैं. उनके मुताबिक ये लोग सिर्फ पैसे देने में ही नहीं बल्कि जागरूकता फैलना में भी मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 3.5 लाख़ लोगों तक पहुंचने का काम जनता कर्फ्यू से अब तक हुआ है और ज़ोर इस बात पर है कि जल्द ही 10 लाख़ लोगों तक सहायता पहुंचाई जाए.

उन्होंने कहा, ‘जनता कर्फ्यू के दिन 22 मार्च को इसे शुरू किया गया था. इसे रफ्तार पकड़ने में थोड़ा समय लगा. लेकिन अब जल्द 10 लाख़ लोगों तक पहुंचने का प्लान है.’ उन्होंने ये जानकारी भी दि कि IStandWithHumanity के तहत  एक परिवार को गोद लेने का अभियान भी चलाया गया है.

उन्होंने कहा कि परिवार को गोद लेने के लिए कोई भी व्यक्ति एक महीने के राशन का किट ख़रीद कर परिवार को दे सकता है. एक राशन किट में एक महीने के खाने का ज़रूरी सामान होता है और और इसमें लगभग 1000 तक की लागत आती है.

मास्क और सैनिटाइज़ेशन के सामान बांटे जाने की बात बताते हुए उन्होंने ये जानकारी भी दी कि ऐसी कई और पहल करने की तैयारी है. उन्होंने बताया कि इस मुहिम को ज़मीन पर उतारने में का काम श्रीश्री रविशंकर और उनकी संस्था के 15,000 से अधिक ट्रेन्ड वॉलंटियर्स कर रहे हैं.

ये पूछने पर कि अब तक कितनी रकम इकट्ठा और ख़र्च हुई उन्होंने कहा कि ये तय किया गया है कि किसने कितने पैसे दिए और कितनी रकम खर्च हुई है जैसी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाएगी. उन्होंने ये भी बताया कि इसे और व्यापक बनाने के लिए जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइज़ेशन और आदिवासियों के लिए काम करने वाले भैरव ट्रस्ट भी साथ आए हैं.

share & View comments