मुंबई: सलमान खान, हुमा कुरैशी और ऋचा चढ्ढा सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक की बलात्कार के बाद हत्या कर दिए जाने के मामले में रोष व्यक्त किया है और अपराधियों को जल्द से जल्द सजा देने की गुहार की है. सलमान ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट कर कहा कि ‘बेटी बचाओ’ सिर्फ एक अभियान का नारा नहीं होना चाहिए.
#JusticeForPriyankaReddy These r the worst kind of shaitans disguised in the human form! The pain, torture n death of innocent women like nirbhaya n Priyanka Reddy should now get us together n put an end to such shaitans who live among us, before any other innocent woman…(1/2)
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) November 30, 2019
ऋचा चड्ढा ने अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने पर जोर दिया. उन्होंने लिखा, ‘उसका (प्रियंका रेड्डी) का सिर्फ इतान अपराध था कि उसने उन मर्दों पर भरोसा किया जिन्होंने उसकी स्कूटी ठीक करने का वादा किया था.’
Her only crime was she trusted these men who promised to fix her scooty.Perpetrators are given the harshest punishment, they don’t belong in society. They won her trust and then brutalised her. Treated her like a thing, not a human being.
Condolences to family#priyanakareddy— TheRichaChadha (@RichaChadha) November 29, 2019
ऋचा ने ये भी लिखा है कि ऐसे लोग समाज का हिस्सा नहीं हो सकते. यामी गौतम ने ट्वीट कर लिखा, ‘इस घटना से सदमे में हूं. क्या इन राक्षसों को सजा या कानून का कोई डर नहीं है? ये हम किस ओर जा रहे हैं?’
Anger,sorrow ,shock ..how could these inhuman,unimaginable crimes against women still happen despite such strong uproar & awareness ! Do these demons have no fear of punishment or law,,Where are we going wrong & lagging behind as a system & as a society,,,#JusticeForPriyankaReddy
— Yami Gautam (@yamigautam) November 29, 2019
अक्षय कुमार ने लिखा है, ‘चाहे हैदराबाद की प्रियंका रेड्डी हो, तमिलनाडु की रोजा हो या रांची की लॉ स्टूडेंट, हम एक समाज के तौर पर हार रहे हैं.’ उन्होंने ये भी लिखा है कि निर्भया के साथ जो हुआ था उसे सात साल हो गए लेकिन देश की नैतिकता अभी भी तार-तार है. ये रुकना चाहिए.
Whether it is #PriyankaReddy in Hyderabad, #Roja in Tamil Nadu or the law student gangraped in Ranchi,we seem to be losing it as a society. It has been 7 yrs to the gut-wrenching #Nirbhaya case & our moral fabric continues to be in pieces.We need stricter laws.This needs to STOP!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 29, 2019
फिल्म निर्माता कुणाल कोहली ने कहा कि इन ‘राक्षसों’ को मौत की सजा होनी चाहिए. वरुण धवन ने कहा कि देश को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए हम सभी को साथ आने की जरूरत है. अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने ट्वीट किया, ‘हमें भारत को अपनी बेटियों के लिए सुरक्षित बनाना है. इस, घटना से दुखी और शर्मिंदा हूं.’
We have to make India safe for its daughters.. sad .. ashamed .. numb #HyderabadHorror
— Huma Qureshi (@humasqureshi) November 30, 2019
शबाना आजमी और फरहान अख्तर ने भी घटना पर रोष जताते हुए दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कठघरे में लाने की अपील की. ऋषी कपूर ने रेप के दोषियों के लिए फांसी की सज़ा का समर्थन किया जिसे फरहान समेत अन्य सेलिब्रटीज़ का समर्थन प्राप्त हुआ है.
The 4 convicted rapists/killers of Jyoti Singh were given capital punishment. It has now been 7 years. They are still alive. That’s how grindingly slow the wheels of justice on a (fast-tracked!!) case that shook this country to its core have turned. It’s pathetic. @chintskap https://t.co/L3dK6gnSCC
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) December 1, 2019
प्रियंका संग हुई अमानवीयत से हिला देश
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश से एक महिला पशु चिकित्सक का बलात्कार के बाद जलाए जाने का मामला सामने आया है. तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के बाहरी इलाके शादनगर में महिला डॉक्टर का शरीर जला हुआ शव बरामद होने के बाद से पूरे देश में आक्रोश है. महिला की पहचान प्रियंका रेड्डी के रूप में हुई है. प्रथमदृष्टया पुलिस ने इस मामले को बलात्कार के बाद क्रूरता से जलाने का बताया है. एफआईआर रजिस्टर करने के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है.
जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के शादनगर में स्थित अपने घर से वह हॉस्पिटल काम पर गई थीं लौटते समय बीच रास्ते में उसकी स्कूटी पंचर हो गई जिससे वह रास्ते में ही फंस गई. शादनगर के एसीपी वी सुरेंद्र ने बताया, ‘शमशाबाद ग्रामीण पुलिस स्टेशन पर प्रियंका की बहन का फोन आया. प्रियंका कोल्लूर में पशु चिकित्सक हैं. और अस्पताल में इलाज कर वापस लौट रहीं थीं तभी उनकी गाड़ी पंचर हो गई. आज सुबह उनका शव बुरी तरह से जला हुआ प्राप्त हुआ है.’
पीड़ित की बहन ने बताया कि पिछली रात प्रियंका घर वापस लौटते समय डरी हुईं थीं लेकिन जब मैंने दोबारा फोन किया तो उनका फोन बंद था. हमने उसे खोजने की कोशिश की लेकिन हम नाका रहे. इसके बाद हमने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की.
बता दें कि आज सुबह प्रियंका रेड्डी का शव उस जगह से 30 किमी दूर शादनगर में एक अंडरब्रिज के नीचे से बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि महिला ने अंतिम बार अपने फोन से रात सवा 9 बजे अपनी बहन से बात की थी. फोन कॉल ऑडियो से पता चला कि उसे किसी ने उसका टायर मरम्मत करने का ऑफर किया था. पुलिस ने पहली नजर में माना है कि महिला के साथ पहले बलात्कार किया गया है उसके बाद उसे जला दिया गया.