scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशबॉलीवुड फिल्म अभिनेता सनी देओल ने जैसलमेर में तनोट माता मंदिर के दर्शन किये

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सनी देओल ने जैसलमेर में तनोट माता मंदिर के दर्शन किये

Text Size:

जैसलमेर, दो अगस्त (भाषा) बॉलीवुड फिल्म अभिनेता सनी देओल ने बुधवार को राजस्थान के जैसलमेर जिले में प्रसिद्ध तनोट माता मंदिर के दर्शन किये।

पुलिस ने बताया कि अभिनेता हेलीकॉप्टर से तनोट पहुंचे और मंदिर में पूजा-अर्चना की।

पुलिस का कहना है कि बाद में वह सड़क मार्ग से जैसलमेर के लिए रवाना हो गये तथा इस दौरे के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारी भी मौजूद थे।

तनोट माता मंदिर जैसलमेर से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इसकी देखभाल बीएसएफ द्वारा की जाती है। 1965 और 1971 के युद्धों के दौरान पाकिस्तान की भीषण गोलाबारी से मंदिर सुरक्षित बच गया था।

भाषा सं कुंज राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments