गुवाहाटी, 21 जून (भाषा) बॉलीवुड गायक सोनू निगम और फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने राज्य के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए असम मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) में धनराशि दान की है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि निगम ने सीएमआरएफ में पांच लाख, जबकि कुमार ने 11 लाख रुपये दान किए हैं।
उन्होंने मंगलवार को ट्वीट किया, “असम के बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ सहानुभूति जताते हुए प्रसिद्ध गायक श्री सोनू निगम ने हमारे राहत एवं पुनर्वास उपायों में सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपये का योगदान दिया है। उनकी चिंता और परोपकार कार्य के लिए उनके प्रति गहरा आभार।”
वहीं, सोमवार को किए एक ट्वीट में सरमा ने कहा था, “फिल्म एवं संगीत निर्माता और टी-सीरीज के सीएमडी श्री भूषण कुमार द्वारा सीएमआरएफ में दिए गए 11 लाख रुपये के योगदान को बेहद कृतज्ञता के साथ स्वीकार करता हूं। मैं असम में बाढ़ को लेकर उनकी चिंता की सराहना करता हूं। यह मदद बाढ़ के खिलाफ लड़ाई में हमारी मदद करेगी।”
इससे पहले, अभिनेता अर्जुन कपूर और फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने बीते हफ्ते सीएमआरएफ में पांच-पांच लाख रुपये दान किए थे।
असम विनाशकारी बाढ़ से जूझ रहा है। राज्य की लगभग 48 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है और अब तक 82 लोगों की जान जा चुकी है।
भाषा पारुल माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
