scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशझारखंड के साहिबगंज में 12 टुकड़ों में मिली एक आदिवासी महिला की लाश, पति हिरासत में

झारखंड के साहिबगंज में 12 टुकड़ों में मिली एक आदिवासी महिला की लाश, पति हिरासत में

आरोपी की पहचान दिलदार अंसारी के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, शव के कुछ हिस्से अभी भी लापता हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः झारखंड के साहेबगंज में रविवार को 12 टुकड़ों में कटा हुआ 22 वर्षीय एक आदिवासी महिला का शव मिला. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.

पुलिस ने पीड़िता के पति को संदिग्ध के तौर पर हिरासत में लिया है. आरोपी की पहचान दिलदार अंसारी के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, शव के कुछ हिस्से अभी भी लापता हैं. पुलिस ने कहा कि लापता शरीर के अंगों का पता लगाने के लिए तलाश जारी है.

पुलिस के अनुसार, पीड़िता आरोपी की दूसरी पत्नी थी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 वर्षीय पीड़िता रूबिका पहाड़िया 28 वर्षीय दिलदार अंसारी की दूसरी पत्नी थी जो आदिम पहाड़िया जनजाति से थी.स्थानीय निवासियों ने जिले के बोरिया इलाके में पीड़ित के शव के टुकड़ों को देखा, जिन्हें कुत्ते खींच रहे थे और बाद में पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया गया.

साहिबगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि दिलदार अंसारी ने रूबिका पहाड़िया से प्रेम विवाह किया था, लेकिन उनमें अक्सर विवाद होता रहता था. दो से तीन दिनों पूर्व आपसी विवाद के बाद अंसारी ने रूबिका की हत्या कर दी और शव के टुकड़े कर दिए.

किस्पोट्टा ने बताया कि पुलिस को सबसे पहले रूबिका के परिजनों ने उसके गायब होने की सूचना दी थी जिसके बाद उसकी तलाश प्रारंभ की गयी.

बोरियो के थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने बताया, ‘जिले के विभिन्न हिस्सों से शव के कम से कम 13 टुकड़े बरामद किए गए थे. जांच करने पर पाया गया कि शव के ये टुकड़े बोरिया क्षेत्र के डोंडा पहाड़ निवासी 22 वर्षीय महिला के थे. स्थानीय लोग इस घटना से हतप्रभ थे.’

अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) (साहिबगंज) राजेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि पीड़िता के शव के कुछ टुकड़े जिले के एक खाली पड़े घर में मिले हैं. दुबे ने कहा कि शुरुआती जांच के बाद हत्या के सिलसिले में अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया.

एसडीपीओ ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इलाके में हैं और मामले की जांच कर रहे हैं. विस्तृत जांच के बाद और जानकारी मिल सकेगी.

(भाषा इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ेंः हत्या और लावारिस लाशें- नवंबर तक दिल्ली में 14 अज्ञात लोगों के मिले शव


 

share & View comments