scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशकेआईआईटी के बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र का शव छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका मिला

केआईआईटी के बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र का शव छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका मिला

Text Size:

भुवनेश्वर, एक दिसंबर (भाषा) भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) के बीटेक प्रथम वर्ष के एक छात्र का शव उसके छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी।

मृत छात्र की पहचान कंप्यूटर साइंस के छात्र राहुल यादव के रूप में हुई है, जो पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ का रहने वाला था।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सोनल सिंह परमार ने संवाददाताओं को बताया, ‘छात्र का शव छात्रावास के कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला।’

एसीपी ने बताया कि घटना रविवार को हुई और शव को इन्फोसिटी पुलिस थाने के कर्मियों ने बरामद किया।

एसीपी ने बताया कि पुलिस छात्र की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। अधिकारी ने बताया कि मृत छात्र के परिवार के सदस्य भुवनेश्वर आ रहे हैं।

इन्फोसिटी पुलिस ने छात्र की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए तुरंत जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि वैज्ञानिक दल घटनास्थल का दौरा कर चुके हैं और छात्रावास से सबूत इकट्ठा कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि राहुल के साथ पढ़ने वाले छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि और जानकारी जुटाई जा सके।

इस साल केआईआईटी परिसर में विद्यार्थी के आत्महत्या की यह तीसरी घटना है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पहली ऐसी घटना 16 फरवरी को हुई थी, जब एक नेपाली छात्रा ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बताया कि नेपाल की ही एक अन्य छात्रा की भी एक मई को मौत हो गई थी।

भाजपा विधायक सरोज पाढ़ी ने केआईआईटी में छात्रों की लगातार हो रही आत्महत्याओं पर चिंता व्यक्त की।

पाढ़ी ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘हम मुख्यमंत्री के समक्ष केआईआईटी में छात्रों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।’

भाषा तान्या दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments