scorecardresearch
Tuesday, 14 October, 2025
होमदेशझारखंड के चतरा में बिहार के रहने वाले इंजीनियर का शव मिला

झारखंड के चतरा में बिहार के रहने वाले इंजीनियर का शव मिला

Text Size:

चतरा, 10 अक्टूबर (भाषा) झारखंड के चतरा जिले में एक मंदिर के निर्माण कार्य की निगरानी के लिए नियुक्त बिहार के 35 वर्षीय एक इंजीनियर का शव मिला है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

शिला चौकी प्रभारी राहुल दुबे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पीरी गांव के लोगों ने बृहस्पतिवार रात को उन्हें इंजीनियर के अपने कमरे में अचेत पड़े होने की सूचना दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हम तुरंत उस इंजीनियर की तलाश में पहुंचे, जिसकी पहचान दिल नवाज़ के रूप में हुई। उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष थी और वह बिहार के मधेपुरा ज़िले का रहने वाला था। उसके नाक और मुंह से खून और झाग निकल रहा था। उसे चतरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’

पुलिस को संदेह है कि यह दवा की अधिक खुराक लेने के कारण हुआ है।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘प्रथम दृष्टया, उसके शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। हमें पीरी में मंदिर निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों से जानकारी मिली है कि वह शराब का आदी था और उसे लिवर (यकृत) से संबंधित समस्याएँ थीं। उसने एक रिश्तेदार से परामर्श किया था और बृहस्पतिवार शाम को दवा ली थी।’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह वहां वरिष्ठ अभियंता (सीनियर इंजीनियर) के तौर पर कार्यरत था।

उन्होंने बताया, ‘रात में उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसने अस्पताल जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने के लिए अन्य कर्मचारियों को फोन किया था। हालांकि, जब वाहन आया और कर्मचारी उसके कमरे के अंदर गए, तो वह बेहोश पाया गया। इसके बाद कर्मचारियों ने हमें सूचित किया।’

राहुल दुबे ने कहा, ‘हमें उसके बिस्तर के पास दवा मिली। प्रथम दृष्टया मौत का कारण दवा का रिएक्शन लग रहा है। हालांकि, सटीक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा। शव पोस्टमॉर्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल में रखा गया है।’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिहार में मृत इंजीनियर के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘अगर परिजन शिकायत दर्ज कराते हैं, तो हम प्राथमिकी भी दर्ज करेंगे।’

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments