त्रिशूर, आठ सितंबर (भाषा) केरल के त्रिशूर रेलवे स्टेशन पर ‘फुटओवर ब्रिज’ पर एक झोले में दो दिन के शिशु का शव मिला है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
झोले को सबसे पहले रेलवे के एक संविदा सफाई कर्मचारी ने देखा, बाद में जब रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों ने झोले की जांच की तो उसमें शिशु का शव मिला।
अधिकारियों ने बताया कि रेलवे पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच जारी है।
उन्होंने बताया कि अधिकारी बैग छोड़ने वाले व्यक्ति की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं, शव को त्रिशूर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
भाषा योगेश शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.