मुजफ्फरनगर (उप्र), 22 जुलाई (भाषा) मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर क्षेत्र में एक युवक का शव मिला है जिस पर गंभीर चोटों के निशान हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान अनुज कुमार के रूप में हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि 23 वर्षीय कुमार सोमवार को कांवड़ यात्रा देखने के लिए निकला था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा।
तलाश करने के बाद उसका शव एक स्कूल के पास मिला।
उन्होंने बताया कि मृत युवक के गले पर धारदार हथियार से किए गए गहरे जख्म पाए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
भाषा सं सलीम सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.