नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सरोजिनी नगर इलाके में टैक्सी स्टैंड के पास ‘‘मानसिक रूप से बीमार’’ व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान उत्तराखंड निवासी रवींद्र मेहता (46) के रूप में हुई है।
पुलिस को बुधवार को तिकोना पार्क एनडीएमसी (नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद) टैक्सी स्टैंड पर पेड़ से एक व्यक्ति के लटके होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और मेहता को पेड़ से रस्सी से लटका हुआ पाया।
पुलिस ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई और व्यक्ति को सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘वह अपने पैतृक गांव के ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रवर श्रेणी लिपिक (यूडीसी) के पद पर कार्यरत था।’’
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मेहता मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए इलाज करा रहा था और एक दिन पहले ही अपनी पत्नी के साथ दिल्ली आया था। उसकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ था और चाणक्यपुरी में इलाज के लिए आया था।
पुलिस ने बताया कि परिवार को किसी भी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं है और उनके बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की और पाया कि घटना के समय मेहता अकेले ही प्लास्टिक बैग लेकर घटनास्थल के पास घूम रहा था।
बयान में कहा गया है, ‘‘फिलहाल, किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है। प्रथम दृष्टया, यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।’’ आगे की जांच जारी है।
भाषा सुरभि माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.