scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशठाणे में नाले के पास पांच महीने के शिशु का शव मिला

ठाणे में नाले के पास पांच महीने के शिशु का शव मिला

Text Size:

ठाणे (महाराष्ट्र), 22 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक नाले के पास पांच महीने के शिशु का शव मिला। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि राहगीरों ने रविवार सुबह कलवा के वाघोबा नगर इलाके में गंदे पानी से भरे नाले के पास इस शिशु का शव देखा और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 94 (शव का गुप्त तरीके से निपटान करके जन्म की जानकारी छिपाना) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

भाषा सुरभि राखी राखी

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments