नोएडा, 31 दिसंबर (भाषा) नोएडा के सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल के बेसमेंट में सोमवार की शाम को एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। बताया जाता है कि बुजुर्ग महिला का बेटा शव को घसीट कर ले जा रहा था। जब वहां मौजूद कर्मचारियों ने देखा तो महिला के बेटे के अलावा उसकी बेटी भी रैंप के पीछे छुप गई। कर्मचारियों के आवाज लगाने के बाद बेटा और बेटी बाहर आए। इस घटना से सनसनी फैल गई।
मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त को सौंप गई है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के कार्यालय ने बताया कि सोमवार की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि जिला अस्पताल के बेसमेंट में एक महिला का शव पड़ा है।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि रामवती नामक महिला क्षय रोग से ग्रसित थी। उसका बेटा और बेटी सोमवार दोपहर को उनका उपचार करवाने के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे।
अस्पताल में एक्स-रे और ब्लड प्रेशर जांच की गई। इसके बाद करीब 2:30 बजे जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने बेसमेंट में महिला के शव को देखा।
उन्होंने अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों को इसकी सूचना दी। अस्पताल कर्मियों के अनुसार बुजुर्ग महिला का बेटा उसके बाल पकड़ कर शव को खींच रहा था।
वहीं बुजुर्ग महिला की बेटी शर्मिला का कहना है कि मां को डॉक्टर को दिखाने के बाद उसका भाई उसे लेकर बेसमेंट में पहुंच गया। वह रास्ता भटक गया था। इसी दौरान उसकी मां की मौत हो गई।
शर्मिला ने बताया कि इस दौरान वह दवाई लेने गई थी। उसके भाई के फोन करने पर उसे ढूंढते हुए बेसमेंट में पहुंची। इस मामले में जिला अस्पताल की सीएमएस रेनू अग्रवाल का कहना है कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, महिला का बेटा शव उठा नहीं पा रहा था इसलिए उसे खींचने लगा। पुलिस ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम प्रवीण कुमार सिंह को सौंप गई है।
भाषा सं नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.