scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशबोड़फूकन का साहस प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणादायक है : असम के राज्यपाल

बोड़फूकन का साहस प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणादायक है : असम के राज्यपाल

Text Size:

गुवाहाटी, 24 नवंबर (भाषा) असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अहोम साम्राज्य के जनरल लचित बोड़फूकन के साहसिक कार्य प्रत्येक भारतीय की प्रेरणा का स्रोत है।

लचित पार्क में बोड़फूकन को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जगदीश मुखी ने कहा कि महान योद्धा की 400वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने, उनका उत्सव मनाने से युवा पीढ़ी को उन्हें समझने और उनके समृद्ध विरासत से प्रेरणा लेने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘लचित बोड़फूकन असम के महान योद्धा और प्रतिष्ठित ऐतिहासिक व्यक्ति हैं जिन्होंने हमारी संस्कृति और सभ्यता को स्वरूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’’

भाषा अर्पणा रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments