scorecardresearch
Thursday, 31 July, 2025
होमदेशजैसलमेर में डिग्गी में डूबे दो युवकों के शव बरामद

जैसलमेर में डिग्गी में डूबे दो युवकों के शव बरामद

Text Size:

जैसलमेर, 31 जुलाई (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर जिले में बारिश के पानी से भरे गड्ढे डिग्गी में डूबे दो युवकों के शव बृहस्पतिवार सुबह बरामद कर लिए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना फतेहगढ़ उपखंड के रणधा गांव में हुई, जहां दो युवक बुधवार दोपहर एक खेत में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में नहाते समय लापता हो गए थे।

स्थानीय पुलिस शवों को नहीं खोज पाई तो जोधपुर से राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम को बुलाया गया। टीम ने बुधवार देर रात बचाव अभियान शुरू किया और बृहस्पतिवार तड़के शवों को बरामद करने में सफल रही।

झिनझिनयाली के थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि युवकों की पहचान जैसलमेर जिले के रणधा गांव के रहने वाले मुकेश नाथ और बाड़मेर जिले के मेवनाथ के रूप में हुई हैं, वे काम के लिए गांव के एक खेत में आए थे।

उन्होंने कहा, ‘वे पास ही बने एक गड्ढे में नहाने गए थे और गहरे पानी में चले जाने के बाद डूब गए। जब वे काफी देर तक वापस नहीं लौटे, तो स्थानीय लोगों ने उनकी तलाश की और डिग्गी के पास उनके जूते मिले।’

उन्होंने बताया कि शवों को खोजने के लिए जेसीबी मशीनों से शुरुआती प्रयास असफल रहे, जिसके बाद अधिकारियों ने एसडीआरएफ टीम को बुलाया। पुलिस ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

भाषा स. पृथ्वी नरेश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments