scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशपहलगाम हमले में मारे गए पुणे के दो पर्यटकों के शव लाए गए

पहलगाम हमले में मारे गए पुणे के दो पर्यटकों के शव लाए गए

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

पुणे (महाराष्ट्र), 24 अप्रैल (भाषा) पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए पुणे के दो पर्यटकों के पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार सुबह विमान से यहां लाए गए।

संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे के पार्थिव शरीरों को सुबह करीब 5.30 बजे पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया, जहां केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल भी मौजूद थे।

जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, लोगों के श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जगदाले और गणबोटे के पार्थिव शरीरों को उनके घरों में रखा जाएगा और बाद में अंतिम संस्कार सुबह करीब नौ बजे वैकुंठ श्मशान भूमि पर किया जाएगा।

गणबोटे, उनकी पत्नी संगीता, जगदाले, उनकी पत्नी प्रगति और उनकी बेटी असावरी कश्मीर में छुट्टियां मनाने गए थे, जब आतंकी हमले ने दोनों परिवारों की जिंदगी को तहस-नहस कर दिया।

गणबोटे के बचपन के दोस्त और रास्ता पेठ में उनके पड़ोसी सुनील मोरे ने बुधवार को उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि गणबोटे ने अपने ‘फरसाण’ नमकीन के कारोबार को बढ़ाने के लिए जीवन भर कड़ी मेहनत की थी। उन्होंने कहा कि गणबोटे काम से थोड़ा समय निकलकर दूर यात्रा पर गए थे और त्रासदी ने उनकी जान ले ली।

मोरे ने कहा, ‘‘अपने पूरे जीवन में वह अपने व्यवसाय को बढ़ाने में व्यस्त रहे। यह पहली बार था जब उन्होंने और उनकी पत्नी ने शहर से बाहर यात्रा करने का फैसला किया था। उन्होंने अपने करीबी दोस्त संतोष और उनके परिवार के साथ यात्रा की योजना बनाई। केवल आठ दिन पहले उन्होंने मुझे कश्मीर की योजना के बारे में बताया था। वह वास्तव में उत्साहित थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जीवन भर गणबोटे रास्ता पेठ में एक संकरी गली में रहे और हाल में कोंढवा-सासवाड़ रोड पर उन्होंने एक घर बनाया, जहां उनकी फरसाण फैक्टरी भी स्थित है।’’

गणबोटे और जगदाले गहरे मित्र थे और जगदाले अक्सर गणबोटे के उत्पादों के विपणन में मदद करते थे।

जगदाले के भाई अविनाश ने बताया कि वह इंटीरियर डिजाइनिंग का व्यवसाय चलाते थे, हारमोनियम भी बजाते थे।

अविनाश ने बताया कि उन्हें यात्रा करना और नयी जगहों की खोज करना बहुत पसंद था।

भाषा सुरभि वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments