scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशझारखंड के रांची में दो लोगों के शव बरामद, गला रेता हुआ था

झारखंड के रांची में दो लोगों के शव बरामद, गला रेता हुआ था

Text Size:

रांची, 12 मई (भाषा) झारखंड के रांची में सोमवार की सुबह दो लोगों के शव मिले जिनके गले रेते हुए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि धुर्वा थाना क्षेत्र के एक सुनसान स्थान से शव बरामद किए गए।

अधिकारी के अनुसार, पुलिस को संदेह है कि दोनों की हत्या रविवार रात को की गई जिसके बाद हत्यारों ने शवों को किसी सुनसान जगह पर छोड़ दिया।

हटिया के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रमोद कुमार मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘दोनों शवों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच होगी। हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।’’

उन्होंने बताया कि इन लोगों का गला किसी धारदार हथियार से रेता गया था।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments