scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशरीवा में नदी में नाव पलटी, एक की मौत दो लापता

रीवा में नदी में नाव पलटी, एक की मौत दो लापता

Text Size:

रीवा, दो जून (भाषा) मध्य प्रदेश के रीवा जिले में तमस नदी में एक नाव के पलट जाने से नाव सवार 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई और दो अन्य लापता हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर की है और बृहस्पतिवार सुबह एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नाव में छह लोग सवार थे जिसे सत्यम केवट (19) चला रहा था। बुधवार दोपहर को तमस नदी में नाव हरदहन गांव से गुरगुड़ा गांव जाने के दौरान पलट गई। तीन लोग तैरकर सुरक्षित निकल आए जबकि अन्य लोग लापता हो गए।’’

भसीन ने कहा कि चालक का शव बृहस्पतिवार सुबह जिला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर दूर नदी से बरामद किया गया।

एसपी ने कहा कि दो लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान में शामिल होने के वास्ते राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के गोताखोरों का एक दल जबलपुर से रीवा पहुंच रहा है।

इस बीच, जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने मृतक के परिजन को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

भाषा सं दिमो

मनीषा शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments